सुमित्रानंदन पंत जी को किया याद

Vipin Joshi/swarswatantra.in

छायावाद के प्रथम स्तम्भ कवि सुमित्रानंदन पंत जी की 124वी जन्मतिथि खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज गरुड़ में साहित्यकारों की गरिमामयी मौजूदगी में मनाई गई. कार्यक्रम में साहित्यकारों के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपनी स्वरचित रचनाएँ प्रस्तुत की. इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य कैलाश चन्द्र जोशी ने सहयोगी शिक्षकों  साथ मिलकर साहित्यकारों का शाल पहनाकर सम्मान किया विद्यल के एक छात्र ने अतिथियों को सुमित्रानंदन पंत जी का चित्र भेंट किया. कार्यक्रम का सुभारम्भ दीप प्रज्वलन और वंदना से किया गया. उक्त कार्यक्रम में उत्तराखंड के जाने माने कवि गोपाल दत्त भट्ट ने पंत जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे कुछ मजेदार रचनाओं से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम का सञ्चालन कर रहे आचार्य व् पत्रकार चन्द्र शेखर बडशीला ने पंत जी के जीवन से जुडी महत्वपूर्ण बातें साझा की. भ्रामरी साहित्य एवं सांस्क्रतिक समिति से सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षक नंदन सिंह अल्मिया ने पंत जी के जीवन से जुड़े प्रेरणा प्रसंग साझा किये.

खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज गरुड़ के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका विद्यालय अब हर वर्ष सुमित्रानंदन पंत जी की जयंती मानाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को साहित्य पढ्न एवं लेखन के लिए प्रेरित करते हैं. कार्यक्रम के समापन पर साहित्यकार गोपाल दत्त भट्ट जी ने गरुड़ भर्ती कौसानी ट्रेनिंगा गीत सुना कर खूब तालियाँ बटोरी. लेखक और शिक्षक रतन सिंह किरमोलिया ने कुमाउनी कविता का पाठ किया और साथ में कविता का हिंदी अनुवाद भी सुनाया.