जिला गंगा समिति बागेश्वर के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत बैजनाथ धाम में हरेले पर्व को धूमधाम से मनाया गया। वृहद वृक्षारोपण किया गया ।
आंवला, हरड़, नींबू, के वृक्ष रोपे गए।
जिलाधिकारी बागेश्वर आशीष भटगई ने कहा कि हरेला पर्व 30 दिन का महापर्व है पर्यावरण संरक्षण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है । पहले टहनी को रोपने की परंपरा कुमाऊं में मौजूद थी और आज भी परम्परा चली आ रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि बागेश्वर जनपद में पचास हजार पौधे लगाने का उनका आज का लक्ष्य है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जन्मोत्सव अभियान के अंतर्गत सभी से अपील की है कि अपने जन्म दिन में एक पेड़ अवश्य लगाएं।
राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने हरेले पर्व को पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बताया उन्होंने कहा की टहनी रोपने की परंपरा नाशपाती का ग्राफ लगाने की परंपरा हमारे समाज में शुरू से मौजूद है। सावन का महीना भी है जो शिव का महीना माना जाता है इस पावन महीने में वृक्षारोपण और हरेला एक पावन पर्व बन जाता है ।
प्रभागी वनाधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ पेड़ों की सुरक्षा भी जरूरी है। पॉलिथीन मुक्त करना है नदियों को प्रदूषण से बचाना है उन्होंने कहा कि गोमती बचाओ और गोमती को स्वच्छ करो अभियान वन विभाग की तरफ से जोर-शोर से चलाया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार चंद्र शेखर बढ़शीला ने किया। उक्त कार्यक्रम में डीएम बागेश्वर, प्रभागी वन अधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया, राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट,एसडीएम गरुड़ प्रियंका रानी ,उपखंड गरुड़ कमलेश्वरी मेहता , तहसीलदार गरुड़ निशा रानी, रेंजर बैजनाथ, रेंजर गढ़खेत रेंज, अधिशाषी अभियंता प्रकाश पुनेठा, जगदीश कुनियाल, बसंत बल्लभ जोशी, जिला सूचना अधिकारी, जीजीआईसी पाए की बालिकाएं, विवेकानंद इंटर कॉलेज गरुड़ के छात्र ,जीआईसी गरुड़ के छात्र सहित समस्त विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।
**********†*****************************
तेलीहाट गांव में निर्विरोध चयनित सदस्य क्षेत्र पंचायत दयाल सिंह काला के नेतृत्व में वन पंचायत तेलीहाट में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के पास दो सौ वृक्षों का रोपण किया। बांज, बुरांश, उतीश, फ़्लायंट, नींबू, पदम, आंवला के वृक्ष रोपे गए। हरेला पर्व के अवसर पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बागेश्वर के पचास हजार पेड़ लगाने की मुहिम का स्वागत किया। सदस्य क्षेत्र पंचायत ने कहा कि पेड़ों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी बनाए जाएंगे।
वृक्षारोपण में बीडीसी सदस्य दयाल सिंह काला, सरपंच कैलाश मेहरा, गीता दोसाद, पूरन सिंह, बबीता मेहरा, पूजा मेहरा, सुनीता पांडे, नरेंद्र मेहरा, जोगा सिंह आदि मौजूद रहे।
