विपिन जोशी/
प्रीतक चिन्ह आवंटन के बाद प्रत्याशियों ने तेज कर दिया है प्रचार अभियान। जिला पंचायत की कुछ शीटों पर घमासान होगा। पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के हौसले बुलंद हैं तो स्वतंत्र प्रत्याशी भी फुल जोश में हैं। जिला पंचायत सदस्य शीट मन्यूडा, दुदिला, अणा, कौसानी में सबकी नजरें टिकी हुई हैं। मन्यूडा शीट से भाजपा समर्थित दीपक खुलवे और कांग्रेस समर्थित गोकुल परिहार में मुकाबला है तो स्वतंत्र प्रत्याशियों ने भी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की नीद उड़ाई है। जानकार कहने लगे हैं कि दिलचस्प परिणाम हो सकते हैं। मन्यूडा शीट से कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं।
मुकाबला पिंगलों जिला पंचायत शीट में भी कम रोचक नहीं है। पिंगलों से 2 उम्मीदवार मैदान में हैं बीजेपी संतर्मर्थित शारदा देवी, कांग्रेस समर्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य मन्यूडा, रूपा कोरंगा। यहां सीधी टक्कर दोनों प्रत्याशियों में है। चुनावी गर्मी के तापमान को दुदिला जिला पंचायत शीट ने बढ़ा दिया है। दुदिला शीट से 4 प्रत्याशी मैदान में हैं। कांग्रेस समर्थित शंकर दत्त जोशी । बीजेपी समर्थित जनार्दन लोहनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, स्वतंत्र प्रत्याशी हीरा सिंह नेगी, भंडारी
जिला पंचायत शीट अणा ने राजनीति के पंडितों को भी असमंजस में डाल दिया है। अणा शीट से बीजेपी ने सुनील दोसाद पर भरोसा जताया तो कांग्रेस ने पूर्व प्रधान हरीश जीना को मौका दिया कांग्रेस का दामन थाम चुके कुछ नए सदस्यों ने भी टिकट की गुहार लगाई पर कांग्रेस ने पुराने कार्यकर्ताओं को महत्व दिया। अणा शीट में फिलहाल सुनील दोसाद, हरीश जीना, भास्कर बोरा में त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है। अपने समर्थित प्रत्याशियों के लिए दोनों राष्ट्रीय दलों ने दम लगा रखा है।
कौसानी जिला पंचायत शीट में मुख्य मुकाबला बीजेपी समर्थित बहादुर सिंह कोरंगा और कांग्रेस समर्थित बलवंत नेगी में है। कौसानी क्षेत्र से बलवंत नेगी फिलहाल रेस में आगे दिख रहे हैं, उनका जनाधार और सामाजिक कार्य की छवि वोट में कितना तब्दील होगी ये वक्त बताएगा, फिलहाल चुनावी माहौल में प्रति दिन बदलते आंकड़ों पर सबकी नजर रहेगी।