पुल नहीं ट्राली से करते हैं सफर : विपिन जोशी

विद्या कोरंगा प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य कालापैर कापड़ी बागेश्वर।
18 जुलाई 2018 को रामगंगा में समा गया था पुल। तब से ट्राली में आर पार जाते हैं गांव के लोग। विद्या कोरंगा प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य कापड़ी बागेश्वर। ने बताया कि वे चुनाव प्रचार के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर नदी के रौद्र रूप को ट्राली से पार कर रही हैं। सात साल पूर्व पुल टूटा था और मुख्यमंत्री ने 2021 में पुल निर्माण की घोषणा की थी लेकिन अब तक घोषणा को अमली जामा नहीं पहनाया गया है। जो चिंता जनक है। विद्या कोरंगा ने आगे बताया कि कई ग्रामीणों की ट्राली से गिर कर मौत हो चुकी है। कइयों के हाथ कट चुके हैं। स्कूली बच्चे भी इसी ट्राली से आवाजाही करते हैं। यह एक गम्भीर समस्या है । इस ट्राली पर निर्भर हैं काला पैर कापड़ी, भकुना, नामतीचेता, खेती, केचुआ, पालना धूरा गांव के लोग।
कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के प्रचार में गए पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवान ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि पूर्व में बलवंत सिंह भौरियाल, और वर्तमान में सुरेश गढ़िया विधायक हैं। बावजूद उसके क्षेत्र की स्थिति दयनीय क्यों हैं ट्राली पर चढ़ रिस्क लेकर बच्चे, जवान, बुजुर्ग सब आवाजाही करने को मजबूर हैं। पंचायत चुनाव में ट्राली पर चढ़ यात्रा करना मजबूरी भी है और रिस्क भी। क्यों इस समस्या की ओर सरकार की नजर नहीं जाती है। सरकार को तुरंत संज्ञान में लेते हुए काला पैर कापड़ी में पुल बनाने की कार्यवाही शुरू करनी चाहिए।

Recent Posts