विपिन जोशी
बागेश्वर पुलिस ने जनपद को नशा मुक्त करने का अभियान छेड़ दिया है. पुलिस की इस कार्यवाही से आए दिन नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को गिरफ़्तार किया जा रहा है . चरस, शराब, के साथ ड्रग्स की इंट्री बागेश्वर जनपद में होना एक गंभीर समस्या है . गरुड़ सिविल सोसाइटी ने लगातार नशे के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान चलाया है. बागेश्वर पुलिस की उक्त सफलता से जनपद में एक उम्मीद तो जगी hai
सघन चैकिंग अभियान के तहत बागेश्वर पुलिस द्वारा दिनांक-14-07-2025 को अभियुक्त (1) मुकेश गोस्वामी पुत्र श्री पूरन गोस्वामी निवासी ग्राम गुलेर थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 25 वर्ष (2)करन उर्फ दीपक आर्या पुत्र श्री तुलाराम उम्र 23 वर्ष निवासी ग्वालदम वार्ड नं0- 11 थाना थराली जिला चमोली,(बाईक चालक) को मोटर साइकिल – UK02A-9590 में 1.20 किग्रा अवैध चरस परिवहन करते हुए बालीघाट तिराहे से गिरफ्तार किया गया। एसपी बागेश्वर चंद्र शेखर घोड़के ने बताया कि पकड़ी गई चरस की कीमत मार्केट में दो लाख से भी अधिक है . दोनों युवकों ने बागेश्वर और ग्वालदम में चरस बेचने की योजना बनाई थी . लेकिन बागेश्वर पुलिस की तत्परता के कारण तस्करों की योजना नाकाम हो गई.
