चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़,तीनो सेनाओ के चीफ की मीटिंग प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई, सवाल यह है कि क्या भारत पाक पर बड़ी कार्यवाही करने जा रहा है, दिल्ली की हलचल क्या संकेत देती है ? प्रधानमंत्री ने सेना को पाक पर कार्यवाही की खुली छूट दे दी है . अब सेना को तय करना है कि निशाना कहाँ साधना है . प्रधान मंत्री मोदी कैबिनेट के साथ मीटिंग करेंगे, सेना प्रमुखों का कहना है कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक् सीधे हमला करना चाहिए आतंकवाद को पनाह देने वाली ताकत को ही नष्ट करना चाहिए अगले ४८ घंटे देश के लिए अहम होने वाले हैं . यदि भारत पाक आर्मी को निशाना बनाता है तो जंग होना तय है , जंग होगी तो पाक को सबक मिलेगा लेकिन जंग के साइड इफेक्ट पूरे देश में किस तरह से पड़ंगे यह भी सोचने वाली बात है. दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं , क्या कहना है रक्षा विशेषज्ञों का जानते हैं. Rear Admiral SK Grewal, Defence expert से आगामी ४८ घंटों का सच .
क्या भारतीय सेना एल ओ सी पार करेगी ? क्या परमाणु युद्ध हो सकता है ? या चीन युद्ध में दखल देगा ? इन महत्वपूर्ण सवालों पर रक्षा विशेषज्ञ ने कहा कि यदि युद्ध होगा तो भारतीय नौसेना पाक को भारी नुकसान पहुँचा सकती हैं भारत के पास हैवी जहाज हैं. सबमरीन, मिशाइल सब हैं हमारे पास जो पाक को भारी नुकसान पहुँचाने के लिए तैयार हैं. पाक सेना की हालत ख़राब है अफ़ग़ानिस्तान बाडर और ब्लूचिस्तान में उनकी सामरिक ताक़त ज़्यादा लगी है, इसलिए यदि युद्ध होता है तो पाक ज़्यादा दिन नहीं टिक पायेगा. उनके सेना प्रमुख के हवाले से पता चला कि पाक ने अपने अधिकतर हथियार यूक्रेन को बेच दिए हैं . पाक सेना प्रमुख चाहते हैं कि युद्ध हो ताकि वे इस युद्ध के बहाने पूरे पाक को अपने साथ जोड़ सकें.
पाक सेना का अंग है आईएसआई जो आतंकी अभियान को संचालित करता है . उसको अटैक करना चाहिए. इसका लाभ भारत को मिलेगा . पाक से बदला लेना है तो उनके मिल्ट्री लीडरशिप को खत्म करना होगा . अब जनरल असीम मुनीर होंगे निशाने पर या सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकी ठिकानों पर हमले होंगे आने वाले ४८ घंटों में भारत और पाक के बीच उत्पन्न तनाव की स्थिति काफ़ी हद तक साफ़ हो जाएगी.
विपिन जोशी, संपादक स्वर स्वतंत्र
जानकारी स्रोत
यू ट्यूब चैनल दीपक शर्मा
