बागेश्वर में टला बड़ा हादसा

बीते दिवस बागेश्वर शहर में सरयू मोटर पुल के निकट मानस रेस्टोरेंट में आग लग गई। तब वहां कुछ लोग खाना खा रहे थे। ग्राहकों में हड़कंप मचा रेस्टोरेंट के किचन की चिमनी में लगी आग से पूरे होटल तथा आसपास में काला धुंआ भर गया। वहां बैठे लोग तथा कर्मचारी वहां से भागने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पहुंची।
रेस्टोरेंट मालिक नें बताया कि आग लगने से लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फ्रिज, कांउडटर, फाल्स सिलिंग, किचन, पंखे आदि जलकर राख हो गए हैं। इसके अलावा पकाया भोजन तथा अन्य राशन आदि सामग्री भी नष्ट हो गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने आग को नियंत्रित कर लिया। यदि थोड़ी देर होती तो आग विकराल रूप धारण कर लेती। रेस्टोरेंट से सटी बारूद आर्म्स की दुकान और कपड़े, परचून, जनरल स्टोर, मोबाइल शाप तथा आवासीय घरों को भी खतरा पैदा हो सकता था। इस तरह पुलिस और स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टला।
रिपोर्ट विपिन जोशी

Recent Posts