गरुड़ मल्टी लेवल पार्किंग मामला खटाई में : विपिन जोशी

गरुड़.टैक्सी स्टैंड में मल्टी लेवल पार्किंग बनने से पहले मामला खटाई में .
माल्दे निवासी दिनेश नेगी ने नैनीताल हाईकोर्ट में दायर की याचिका. गरुड़ लाल पुल के निवासी भी पहुंचे तहसील परिसर और एसडीएम गरुड़ को ज्ञापन सौपा. ठेकेदार कुंदन सिंह ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि मल्टी लेवल पार्किंग से गरुड़ गंगा का अस्तित्व को खतरा होगा .आवासीय घरों को भी नुकसान पहुँच सकता है. माल्दे निवासी पत्रकार दिनेश नेगी ने नैनीताल हाईकोर्ट में मल्टी लेवल पार्किंग के ख़िलाफ़ याचिका दायर कर दी है. हाईकोर्ट के अधिवक्ता डीके जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 17 मार्च को उक्त याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
इस मामले पर दर्जा प्राप्त मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि कुछ लोग गरुड़ में विकास कार्यों को रोकने के लिए लगातार विरोध जता रहे हैं जबकि कुशल इंजीनियरों ने पार्किंग का प्लान बनाया है. नदी को किसी प्रकार का खतरा नहीं होगा दोनों ओर से मजबूत सुरक्षा दीवार भी बनाई जाएगी.
कपकोट के पूर्व विधायक ललित फ़रसवान ने कहा कि मल्टी लेवल पार्किंग गरुड़ के विकास का मुख्य सोपान है. सभी को ट्रेफिक जाम से राहत भी मिलेगी. नदी को कोई नुकसान नहीं होगा. विकास कार्य का विरोध अनुचित है.
ज्ञात रहे गरुड़ बाज़ार में कोई बाय पास रोड नहीं होने से शादी और पर्यटक सीजन में खूब जाम लगता है. बाज़ार में अतिक्रमण भी है जो ट्रेफिक व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करता है. बहरहाल 17 मार्च को हाई कोर्ट की सुनवाई में मामला स्पष्ट हो जाएगा .