गरुड़, चोरसों बंग्ला स्टेट में पारंपरिक खेती के साथ औषधीय पौधों की खेती करके रोजगार के नए अवसर पैदा कर रहे हैं, चंद्र शेखर पाण्डे। पलायन को पहाड़ का अभिशाप बताते हुए चंद्र शेखर पांडे ने बताया कि 22 साल तक मुंबई में अच्छी खासी नौकरी की ओर 2017 में मुंबई को अलविदा कह वे परिवार सहित गांव में अपने माता पिता के साथ रह कर खेती करने लगे। तुलसी की खेती से उन्होंने वैकल्पिक खेती के क्षेत्र में हाथ डाला। उत्तराखंड में पहली बार ट्री हाउस होम स्टे की अवधारणा लाने का श्रेय भी चंद्रशेखर पांडे को जाता है। चीड़ के पेड़ों में लकड़ी के तख्तों से तीन कमरे बनाए हैं, जिनमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। पर्यटक यहां आते हैं और प्रकृति के सानिध्य में सुकून महसूस करते हैं।
आज उनके पास पूर्वजों की दस एकड़ जमीन है। जिसमे वे परिवार सहित एक होमस्टे, पहाड़ी रेस्टोरेंट, फूड प्रोसेसिंग यूनिट के साथ जैविक मसाले, ग्रीन टी, जैविक खेती, पहाड़ी पीसी नूड़, बिच्छू घास की चाय, कैमोमाइल चाय, काला मनिपुरी चावल, लाल चावल की खेती कर रहे हैं। साथ में पॉलीहाउस से बेमौसमी सब्जी उत्पादन, कुकुट फार्म, देशी अंडो का व्यापार भी कर रहे हैं। इसके अलावा आंवला, तेजपात, रीठा, नारंगी माल्टा आदि का प्रचुर उत्पादन कर रहे हैं। एक प्रोसेसिंग यूनिट भी आपने स्थापित की है । चंद्र शेखर पांडे ने 100 कीवी के पेड़ भी लगाए हैं।
चंद्र शेखर पांडे ने बताया कि पहाड़ के युवा रोजगार की तलाश में गांव छोड़ कर महानगरों का रुख कर रहे हैं। पैसा तो कमा रहे हैं लेकिन घर में मां बाप को देखने वाला कोई नहीं होता है, यह सबसे बड़ा दर्द है। इसलिए युवाओं को पहाड़ में बन रहे स्वरोजगार के अवसरों और वैकल्पिक खेती की ओर आना होगा। मेहनत, तकनीकी जानकारी और मार्केटिंग के साथ अपना काम शुरू किया जा सकता है। केंद्र और राज्य सरकार की बहुत सी लाभकारी योजनाएं हैं जिनकी मदद से स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। आज चंद्रशेखर पांडे पांच लाख रुपया तक प्रति माह कमा रहे हैं। गरुड़ चोरसों के चंद्र शेखर पांडे आज उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक मिसाल बन चुके हैं।
बागेश्वर, गरुड़ से विपिन जोशी की रिपोर्ट
खेती से स्वरोजगार : दस एकड़ ज़मीन से सोना उगा रहे हैं पांडे

Recent Posts
गरुड़ मल्टी लेवल पार्किंग मामला खटाई में : विपिन जोशी
मार्च 11, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी
मार्च 4, 2025
कोई टिप्पणी नहीं
네 개의 NFL 라이브 스트림 만우절
मार्च 1, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

सफलता के टिप्स देंगे ग्यारह अनुभवी विद्वान शिक्षक
मार्च 1, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

महिलाओं के लिए रोज़गार का माध्यम है नया बाजार
फ़रवरी 28, 2025
कोई टिप्पणी नहीं