निकाय चुनाव प्रचार अंतिम दौर में

विपिन जोशी
कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष प्रत्याशी भावना वर्मा के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने निकाली जन संपर्क रैली। जन संपर्क रैली में उमड़ती भीड़ को देखकर कांग्रेस प्रत्याशियों के हौसले बुलंद हैं।
कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रवींद्र बिष्ट ने किया। रविंद्र बिष्ट ने कहा कि बीजेपी पिछले बीस सालों से विकास का नाटक कर रही है। उनकी तानाशाही अब नहीं चलेगी।
चुनावी सभा में बोलते हुए भुवन पाठक ने कहा कि कांग्रेस अपने कैडर वोट के जरिए और प्रत्याशियों की व्यक्तिगत छवि से चुनाव जीतेगी। बीजेपी जनता के बीच लगातार झूठ फैला रही है। जनता इस झूठ का जवाब देना चाहती है। भूमि सुधार और भूमि के मालिकाना हक को कानून बनाकर लागू किया जाएगा।
कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्सवान –
कांग्रेस हमेशा महिला सम्मान के लिए तत्पर रही है। नगर पंचायत गरुड़ के प्रथम चुनाव में भावना वर्मा भारी अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है। मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को विजई बनाए। बीजेपी ने रोजगार के नाम पर जनता को ठगा है। कांग्रेस मनरेगा, सूचना अधिकार जैसी योजनाओं को लाई थी । छात्रवृति, गौरा कन्या धन योजना को भी बीजेपी ने बंद किया।
बसंत कुमार –
नई नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भावना वर्मा का समर्थन करें। बीजेपी का ट्रिपल इंजन बुलेट ट्रेन जैसा है इसलिए जनता इस बार भूल ना करें ।
चुनावी सभा में कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्सवान, पूर्व विधायक प्रत्याशी बसंत कुमार, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रविंद्र बिष्ट, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश चंद्र आर्य, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण आर्या, किसान नेता प्रकाश कोहली, संजय फर्सवान, ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश कोरंगा, प्रकाश रावल, सभासद प्रत्याशी गिरीश तिवारी, बबिता नेगी, ममता आर्या, शबीना बेगम, रजनी, धीरज पाठक, शुभम भैसोड़ा शामिल रहे।