गोल ज्यू संदेश यात्रा : गरूड़
अपनी विरासत संस्था के बैनर तले न्याय के प्रतीक गोल ज्यू की संदेश यात्रा का गरुड़ कत्यूर घाटी के गर्भ गोलू मंदिर में भव्य स्वागत किया गया . सामुदायिक प्रयासों से गर्भ गोलू मंदिर गरुड़ में कत्यूर घाटी के भक्त भारी संख्या में जुटे. गोल ज्यू उत्तराखंड ही नहीं पूरे भारत में न्याय, बेहतर शासन व्यवस्था और समता के लिए जाने जाते हैं. गोल ज्यू की जन्मस्थली चम्पावत में हैं. चम्पावत से ही 4 नवंबर को गोल ज्यू संदेश यात्रा शुरू हुई. अपनी विरासत संस्था का उद्देश्य है उत्तराखंड की साझी सांस्कृतिक विरासत और धरोहर को सहेजना, अगल अलग क्षेत्रों में हो रहे सामाजिक और सांस्कृतिक बदलावों को समझना. गरुड़ कत्यूर घाटी में यात्रा का संयोजन कर रहे हरीश जोशी और नंदन सिंह अलमियाँ ने यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया की गोल ज्यू का संदेश था न्याय और समानता इसलिए इस 2500 किमी की यात्रा में गांव गांव जाकर जनमानस के बीच न्याय का संदेश प्रसारित किया जा रहा है. साथ में उत्तराखंड की संस्कृति को समझने का काम भी जारी है.
अपनी विरासत के संयोजक विजय भट्ट ने बताया कि कुमाऊ और गढ़वाल के सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करने के उद्देश्य से यात्रा का रूट गढ़वाल और कुमाऊ में रखा गया. वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य से यात्रा को अलग पहचान देने के लिए इसे जन आधारित बनाने का प्रयास किया गया है. पहाड़ की धरोहर को पुनर्जीवित तब किया जा सकता है जब यहाँ से पलायन पूर्णतः समाप्त हो जाए गोल ज्यूँ संदेश यात्रा एक प्रयास है अपने समाज को समझने का. यात्रा संयोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के वाद्य यंत्र, लोक जीवन, जागर गायन, पहनावा, खेती किसानी सब कुछ तेजी से बदल रहा है. कुछ सकारात्मक परिवर्तन के साथ परंपरा और संस्कृति को समझने और संजोने के प्रयास गोल ज्यू संदेश यात्रा के द्वारा किया जा रहा है.
गर्भ गोलू मंदिर गरुड़ में गोल ज्यू के डाँगरों ने अवतार लिया उनका स्वागत किया गया शाम को यात्रा दल ने बागेश्वर के लिए प्रस्थान किया.
Recent Posts
गरुड़ मल्टी लेवल पार्किंग मामला खटाई में : विपिन जोशी
मार्च 11, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी
मार्च 4, 2025
कोई टिप्पणी नहीं
네 개의 NFL 라이브 스트림 만우절
मार्च 1, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

सफलता के टिप्स देंगे ग्यारह अनुभवी विद्वान शिक्षक
मार्च 1, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

महिलाओं के लिए रोज़गार का माध्यम है नया बाजार
फ़रवरी 28, 2025
कोई टिप्पणी नहीं