सौर ऊर्जा से रोज़गार : विपिन जोशी

हल्द्वानी में सोलर एनर्जी पर दस लोगों की टीम के साथ प्रिया पंत ने एक रोजगार परक पहल ली है। प्रिया ने अपने प्रयासों से 2019 में पी एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की चुनौतियों को पार करते हुए 300000 की लागत से सोलर एनर्जी का काम करना आसान नहीं था। लेकिन लगन और मेहनत के दम पर आज आपका व्यवसाय शहर में एक पहचान बना रहा है।
बात चीत के दौरान प्रिया ने बताया कि लोग अब सोलर एनर्जी को अपना रहे हैं। नित नए अपडेट के साथ सोलर इक्यूपमेंट्स मार्केट में आ रहे हैं। यदि आपके पास जगह है तो सोलर एनर्जी योजना लगाई जा सकती है। प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्राप्त की जा सकती है। 78000 तक की सब्सिडी भी योजना में शामिल है, आसान किस्तों और सरल प्रक्रिया के तहत बैंक से लोन भी मिलता है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंर्तगत 7500 करोड़ की योजना में एक करोड़ घरों तक सोलर एनर्जी को पहुंचाया जाएगा।
एक बार सोलर रूफ टाप लगवाने से 25 साल तक मुफ्त बिजली प्राप्त की सकती है। इस योजना में केंद्र और राज्य सरकार ने अनुदान भी फिक्स किया है। राज्य सरकार की ओर से 51000 का अनुदान है तो केंद्र सरकार 85,800 का अनुदान दे रही है। कुल मिलाकर पर्यावरण संरक्षण के साथ बजट फ्रैंडली योजना के प्रति लोगों का रुझान भी बढ़ रहा है।