लोकतंत्र का उत्सव और भविष्यवाणियों का दौर

विपिन जोशी
2024 लोकतंत्र का उत्सव देश भर में जारी है। चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं और शेष बचे तीन चरणों में मतदान होना है। राजनैतिक सरगर्मिया उफान हैं और सियासी पारा चढ़ा हुआ है। लेकिन जनता में उत्साह की कमी है, मतदान प्रतिशत में कमी इस बात को और पुख्ता करती है। सरकार के कार्यो और नीतियों से खफा है जनता या वर्तमान विकास और सरकार के निर्णयों को अपनी नियति मान चुकी है ? किसानों, महिला खिलाड़ियों और बेरोजगारों के लिए भी यह चुनाव महत्वपूर्ण है, देखना दिलचस्प होगा कि वोटर गांरटी के राजनैतिक जाल में फंसेगें या आमूलचूल परिवर्तन के लिए इस बार वोट हुआ है। मीडिया की रोजाना हो रहे शो और चर्चाओं में चुनाव के अनुमान कहीं हनुमान बन कर सामने आ रहे हैं तो कहीं नेताओं और चुनाव विश्लेषकों की परिचर्चाओं ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। आंकड़ों की माने तो अब तक की कहानी कुछ यूं रही है।
पहला चरण 19 अप्रैल, 2024 – 21 राज्य 102 सीट
दूसरा चरण 26 अप्रैल – 13 राज्य 88 सीट
तीसरा चरण 7 मई -11 राज्य 94 सीट
चौथा चरण 13 मई – 10 राज्य 96 सीट
अब शेष चरण 3 और शेष सीटें 163 हैं इन सीटों में चुनाव की तिथि इस प्रकार से है 20 मई – पॉचवा चरण 49 सीटें/25 मई -छठा चरण 57 सीटें/1 जून सातवॉ चरण 57 सीटें। राज्यवार देखें तो सीटों का आकड़ा कुछ यूं है।
महाराष्ट्र – 12 सीटें/झारखण्ड -10 सीट/हिमाचल – 4 सीट/पंजाब – 13 सीट/यूपी – 41 सीट/बिहार – 21सीट/पं बंगाल – 24सीट/दिल्ली – 7 सीट/जम्मू कश्मीर – 2 सीट/ओडिसा – 17सीट/हरियाणा – 10 सीट/चंडीगढ़ और लद्दाख – 1-1 सीट। शुरूआती 4 चरणों में मतदान प्रतिशत कम रहा है औसतन 66 प्रतिशत मतदान चारों चरणों में रहा है। पहला चरण – 66.14 प्रतिशत/दूसरा चरण – 66.71/तीसरा चरण – 65.68/चौथा चरण – 66.71
कुछ दिग्गजों की साख दाव पर लगी है इन सीटों पर देश की नजर लगी है – लखनउ से बीजेपी उम्मीदवार – राजनाथ सिंह/फैजाबाद से बीजेपी के – लल्लू सिंह/ रायबरेली से इंडिया गठबंधन के राहुल गांधी – /अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार – स्मृति ईरानी। 4 जून 2024 को रिजल्ट इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी होगा। चुनाव में सर्वे और भविष्यवाणियों का दौर भी खूब चलता है। कई भविष्य वक्ताओं की रोजी-रोटी लंबे खिच चुके चुनाव से चल रही है। लेकिन कुछ चुनाव विश्लेषक हैं जिनको देश वर्षो से देख रहा है उनके मुताबिक किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं इस पर नजर।
भविष्यवाणी –
अमित शाह गृह मंत्री, बीजेपी – 400 प्लस/ इंडिया गठबंधन – 140
नरेन्द्र मोदी, बीजेपी – 370-400 प्लस/ इंडिया गठबंधन – 50
ममता बनर्जी, बीजेपी – 195 – 200 / इंडिया गठबंधन – 295 – 315
राहुल गांधी, इंडिया गठबंधन – बीजेपी – 150 – 180/ इंडिया गठबंधन 315
योगेन्द्र यादव, चुनाव विश्लेषक एंव संयोजक भारत जोड़ो यात्रा – बीजेपी – 215 -230 / इंडिया गठबंधन – 285-300
यह तो आने वाले 4 जून को तय होगा कि कौन बनायेगा सरकार ? फिर से एनडीए रीपीट करेगी या इंडिया गठबंधन परिवर्तन की बयार लेकर आएगी ? वक्त की आगोश में कई फैसले फिलहाल आराम फरमा रहे हैं। जनता का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद हो चुका है।
आंकड़े साभार – इंटरनेट/यूट्यूब