जनपद बागेश्वर के जिला सचिव लक्ष्मण सिंह कोरंगा के नेतृत्व में जनपद बागेश्वर के स्काउट एवं गाइड अच्छा कार्य कर रहे हैं । जिले के स्काउट एवं गाइड भुवन डसीला के निर्देशन में जनपद बागेश्वर के 6 स्काउट एवं 6 गाइड के साथ एक स्काउट मास्टर और एक गाइड कैप्टन ने प्रतिभाग किया ।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राजभवन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्काउट्स और गाइड्स संगठन की सेवा भावना की सराहना की। प्रादेशिक मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, उत्तराखण्ड की ओर से राजभवन में आयोजित राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह में 63 स्काउट, 51 गाइड, 31 रोवर, 27 रेंजर एवं 22 यूनिट लीडर, कुल 194 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस रैली के माध्यम से गत वर्षों 2019, 2021, 2022, 2023 एवं 2024 के राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र जनपदों को प्रदान किए गए जिसमें विद्यालय एवं महाविद्यालय दोनों सम्मिलित हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ऐसा संगठन है जो समर्पण और सेवा की भावना से कार्य कर रहा है। उन्होंने आपदा, दुर्घटनाओं और अन्य संकट के समय सबसे पहले राहत एवं बचाव कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु संगठन की सराहना की। राज्यपाल ने संगठन के सदस्यों को उनके निस्वार्थ सेवा कार्यों के लिए सराहा और समाज सेवा की इस भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल ने स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंनें इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि उत्तराखण्ड में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों की संख्या 50 हजार से अधिक हो गई है, राज्यपाल ने इस संख्या को और बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस संगठन से जुड़कर समाज सेवा, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को मजबूत करें।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सोन, BEO कमलेश्वरी मेहता, जिला सचिव लक्ष्मण सिंह कोरंगा, प्रेमा भट्ट, भुवन डसीला,राजेंद्र पूना,बिपिन कर्नाटक, नीरज पंत आदि ने हर्ष व्यक्त किया.
Recent Posts
गरुड़ मल्टी लेवल पार्किंग मामला खटाई में : विपिन जोशी
मार्च 11, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी
मार्च 4, 2025
कोई टिप्पणी नहीं
네 개의 NFL 라이브 스트림 만우절
मार्च 1, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

सफलता के टिप्स देंगे ग्यारह अनुभवी विद्वान शिक्षक
मार्च 1, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

महिलाओं के लिए रोज़गार का माध्यम है नया बाजार
फ़रवरी 28, 2025
कोई टिप्पणी नहीं