गरुड़ नगर की व्यवस्था में सुधार करेंगे : निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी की अपील

विपिन जोशी।
गरूड़ में नगर पंचायत चुनाव का प्रचार पूरे जोश में है। सिविल सोसाइटी गरुड़ ने निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व शिक्षिका नीमा वर्मा को अपना समर्थन दिया है। सिविल सोसायटी ने पत्रकार वार्ता कर अपना अनुभव मीडिया के माध्यम से साझा किया। नीमा वर्मा के चुनाव संयोजक अधिवक्ता हाईकोर्ट डीके जोशी ने कहा कि उनको नगर पंचायत चुनाव के बहाने नए अनुभव हो रहे हैं।
विकास की आड़ में सरकारी ख़ज़ाने पर सैध लगाये लोगो की टीम एकजुट है अर्थात सरकारी बजट को विकास के बहाने साइड लगाने वाले एकजुट दिखायी देते हैं।
डीके जोशी ने दल गत राजनीति पर आरोप लगाया और कहा कि ग़रीब जनता को पैसे शराब और अन्य प्रकार का प्रलोभन देकर उनकी वोट किसी भी क़ीमत पर हथियाने की होड़ मची है। व्यवस्था में सुधार की सोच रखने वालों की टीम को तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं
निर्दलीय प्रत्याशी की चुनाव प्रचार की ख़बरों का प्रकाशन दैनिक समाचार पत्रों में बहुत कम प्रकाशित हो रहा है। निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव में ना उतरने नामांकन के बाद बैठाने और डराने,घमकाने, रात में घर में घुसकर बड़ी घटना को अंजाम देने तक के प्रयास किए गए हैं फिर प्रशासन की ओर से कार्यवाही नहीं की जा रही है। क्या प्रशाशन किसी प्रकार के दबाव में है ?

डीके जोशी ने अपने वक्तव्य ने बताया कि उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी का साथ देने का निर्णय इसलिए किया। क्योंकि यह गरुड़ का पहला नगर पंचायत चुनाव है उपरोक्त व्यवस्था में सुधार लाने के लिए नगर पंचायत स्तर से स्वच्छ शुरुआत एक निर्दलीय उम्मीदवार के माध्यम से ही संभव है। यही असली मौका है। अगर जनता को समझ में आया कि उनकी वोट की ताकत एक अच्छी शुरुआत कर सकती है तो सिविल सोसाइटी का यह प्रयास गरुड़ नगर की एक अच्छी बुनियाद रख सकती है। अन्यथा राजनीति के आज के वीभत्स रूप के समक्ष निर्दलीय उम्मीदवार और उसके पीछे अनुभवी जानकार व समाज सुधार में लगे हुए साथियों का कोई मेल नहीं है।
सिविल सोसाइटी को ओर से डीके जोशी ने सुश्री नीमा वर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के लिए मतदाताओं से वोट की अपील की उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जनता २३ जनवरी को हिम्मत दिखाएगी एक इतिहास लिखेगी।