तल्लीहाट पेयजल योजना अधर में : विपिन जोशी

घर घर जल योजना में घोर लापरवाही
घर घर नल घर घर जल योजना में लापरवाही की दर्जनों खबरें आए दिन मीडिया में छपास पा रही हैं. गाँव गांव में पाइप लाइन तो बिछा दी गई हैं लेकिन इन पाइप लाइनों में जल कब प्रवाहित होगा इसका कुछ पता नहीं.
तैलीहाट गांव में दो साल पूर्व पाइप लाइन बिछ चुकी हैं. नदी किनारे पंप और फिल्टर भी लग चुका है. विद्युत लाइन लग चुकी है लेकिन पानी की सप्लाई कब होगी यह सवाल बना हुआ है. संबंधित विभाग के जेई से बात की तो पता चला कि मामला विधुत विभाग के पाले में अटका पड़ा है. जल संस्थान ने विधुत विभाग को कनेक्शन लगवाने की राशी जमा कर दी है. बावजूद इसके अभी तक विधुत विभाग ने विद्युत कनेक्शन नहीं जोड़ा है. जल संस्थान के अधिकारी का कहना है यदि कनेक्शन जुड़ा होता तो सप्लाई हेतु टैंक निर्माण शुरू हो जाता.
सम्बंधित विभाग एक दूसरे पर आरोप लगा कर योजना की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं और ग्रामवासी पेयजल के लिए कभी तहसील तो कभी जल संस्थान के चक्कर काट रहे हैं. पेय जल के लिए स्वजल योजना पर आश्रित गांव प्रतिदिन संघर्ष करता है सक्षम लोगों ने स्वजल की लाइन से प्राइवेट कनेक्शन लिए हैं लेकिन बाकी लोग स्टैंड पोस्ट से पानी एकत्र करने के संघर्ष से जूझ रहे हैं. ये परेशानी गर्मियों और सर्दियों में बनी रहती है. घर घर नल योजना ने ग्रामीणों को एक उम्मीद जगाई थी लेकिन अब इस उम्मीद पर भी निराशा के बादल मडराने लगे हैं.
यही स्थिति बैजनाथ नगर पंचायत की भी है. यहां वृहद पेयजल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण आक्रोशित हैं. तहसील दिवस पर अपनी समस्याओं को लिखित रूप से दर्ज करवाने के बाद भी पेयजल विभाग की लापरवाही बनी हुई है.