कौसानी में होटल व्यवसायियों ने नगर में बढ़ रही अव्यवस्थाओं के ख़िलाफ़ रोष प्रकट किया इस संदर्भ में ज़िलाधिकारी बागेश्वर को एक ज्ञापन भी सौपा गया.
होटल एसोशियसन की बैठक में एसोशियसन के पदाधिकारियों और होटल व्यसायियों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आए दिन कौसानी में पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ता है. महीने में 15 दिन पानी की आपूर्ति होती है. बिल पूरा लिया जाता है.ऐसे में पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया है. इस बार कौसानी में पर्यटको की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में 30 प्रतिशत कम रही. कैची में लग रहे जाम से कौसानी का व्यसाय चौपट हो गया बाकी रही कसर ज़िला प्रशासन और पर्यटन विभाग की अनदेखी ने पूरी कर दी. होटल एसोशियसन के अध्यक्ष ने प्रशासन पर कौसानी की अनदेखी का आरोप लगाया है और कहा कि प्रशासन ने कौसानी के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी इसलिए आज कौसानी पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है. पर्यटक कौसानी आने को तैयार नहीं हैं.
मीटिंग में होटल एसोशियसन के अध्यक्ष बबलू नेगी, सचिव गजेन्द्र मेहरा,विपिन उप्रेती,सतीश जोशी, शेखर पांडे,अनिल बिस्ट, हरेंद्र चिल्वाल,पंकज मेहरा,नंदन किरमोलिया, राजेश खर्कवाल, सचिन जोशी, पुष्कर राम, कृष्ण मेहरा, मनोज अरोड़ा,गिरीश, मनोज बिस्ट आदि मौजूद रहे.
Recent Posts
गरुड़ मल्टी लेवल पार्किंग मामला खटाई में : विपिन जोशी
मार्च 11, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी
मार्च 4, 2025
कोई टिप्पणी नहीं
네 개의 NFL 라이브 스트림 만우절
मार्च 1, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

सफलता के टिप्स देंगे ग्यारह अनुभवी विद्वान शिक्षक
मार्च 1, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

महिलाओं के लिए रोज़गार का माध्यम है नया बाजार
फ़रवरी 28, 2025
कोई टिप्पणी नहीं