हिमालय ट्रस्ट की कार्ययोजना जिलाधिकारी से साझा की

28 सितंबर 2024 को हिमालय ट्रस्ट गरुड़ के संयोजक सदन मिश्रा जी और स्वर स्वतंत्र के संपादक विपिन जोशी ने जिलाधिकारी बागेश्वर,आशीष भटगई से औपचारिक मुलाकात की। उक्त मीटिंग में हिमालय ट्रस्ट से जुडे कुछ मूलभूत मुद्दों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी बागेश्वर ने सकारात्मक संदेश देते हुए कहा कि जल्दी ही वे हिमालय ट्रस्ट का एक विजिट करेंगे।
बैठक में मिश्रा जी ने गांधी जयंती कार्यक्रम पर बागेश्वरी चरखे को पुनः सक्रिय कर स्वरोजगार की दिशा में कदम उठाने की बात कहीं मिश्रा जी ने कहा कि यह प्रयास गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जनपद में बागेश्वरी चरखे के कारीगर आज भी मौजूद हैं,यदि सरकार और प्रशासन चाहे तो हाथ के हुनर का यह काम स्थापित किया जा सकता है।
साथ में मिश्रा जी ने जिलाधिकारी महोदय को हिमालय ट्रस्ट के 40 साल के कार्य अनुभव के बारे में संक्षिप्त में जानकारी भी साझा की। मिश्रा जी ने बताया कि हिमालय ट्रस्ट गरुड़ में सामुदायिक रेडियो कार्यक्रम को पुनः संचालित करना चाहता है। 2005 में लक्ष्मी आश्रम से प्रदीप सामुदायिक रेडियो नाम से कार्यक्रम संचालित होता था। इस पर जिलाधिकारी बागेश्वर ने सकारात्मक संदेश के साथ आश्वासन दिया और जल्दी एक विजिट कर विस्तार से बात करने पर सहमति भी दी ।