श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2024

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2024
तैलीहाट स्थित सत्यनारायण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। ग्राम सभा तैलीहाट और नव युवक मंगल दल के संयुक्त प्रयासों से यह आयोजन विगत वर्षो से आयोजित होता आया है। इस बार मौसम की मार भले ही पड़े हो बावजूद इसके जन्माष्टमी का उक्त आयोजन सफल रहा। आयोजन का प्रारंभ पुरोहित श्री विनय लोहनी द्वारा किया गया। सत्यनाराण पाठ और गणेश वन्दना की गई। लड्डू गोपाल जी की पूजा प्रतिष्ठा में पुजारी विपिन जोशी, आयोजन कर्ता सदस्य विजय लोहनी सपरिवार शामिल रहे। प्रातः कालीन पूजा अर्चना के बाद कान्हा जी एवं टीम ने दोपहर बाद 3 बजे से सुंदर काण्ड पाठ का श्रीगणेश किया। संगीत मयी सुंदरकाण्ड में समस्त ग्रामवासी तैलीहाट, बैजनाथ, गरूड़, माल्दे, टीटबाजार के भक्तगण शामिल रहे। संगीत मयी सुन्दरकाण्ड के बाद नवयुवक मंगल दल के सदस्यों ने भक्तों को सूक्ष्म जल पान कराया गया। युवाओं ने सामूहिकता का परिचय देते हुए भंडारे के सफल संचालन में अपनी भूमिका दी। सत्यनाराण मंदिर की मुख्य पुजारी श्रीमती कला जोशी व उनकी सहयोगियों ने ऐपण से मंदिर के अन्दर की सजावट की। रात्रीकालीन सत्र में कृष्ण जन्म की बेला में युवाओं द्वारा शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया।
शायंकालीन सभा में भेटा के लोहनी बंधुओं ने शानदार भजनों से सबका मन मोह लिया। स्थानीय भजन मण्डली ने दिनेश बिष्ट जी के नेतृत्व में भजन संध्या से समा बांधा। ढोलक पर वैभव काण्डपाल और प्रदीप काण्डपाल ने खूब तालियां बटोरी तो झमाझम बारिश के बीच दिनेश बिष्ट ने भक्तो की फरमाईश पर कान्हा जी के भजनों की मधुर श्रंखला प्रस्तुत की। तैलीहाट के उक्त आयोजन को स्थानीय मीडिया ने अच्छा कवरेज दिया। जन्माष्टमी के आयोजन में कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्सान, किसान संगठन के बसन्त नेगी, दिगविजय फर्सान, अक्कू, गौरव जोशी, आदि शामिल रहे। उक्त आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका में पूरन सिंह, ललित दोषाद, प्रेम प्रकाश, पूर्व शिक्षक बिशन सिह काला, सरपंच कैलाश मेहरा, नंदन सिंह मेहरा, दरवान सिंह मेहरा, महेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह रौतेला, भूपाल सिंह, गणेश सिंह काला, दयाल सिंह, चन्दन सिंह, नवयुवक मंगल दल के सभी सक्रीय युवा साथी, महिला मंगल दल की सभी सदस्या शामिल रहे। जो साथी महानगरों में जॅाब करते हैं उन्होने आनलाइन आर्थिक सहायता कर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया। जन्माष्टमी का आयोजन देर रात्री तक जारी रहा।
रिपोर्ट – विपिन जोशी