भव्य होगा कोट भ्रामरी मेला 2024

9-11 सितंबर 2024 को डंगोली, गरुड़ में आयोजित होगा उत्तराखंड का प्रसिद्ध नंदाष्टमी कोट भ्रामरी मेला।
मेले की पूर्व तैयारी और समीक्षा के संदर्भ में एक बैठक 13 अगस्त 2024 को कोट भ्रामरी मंदिर प्रांगण में को गई। बैठक का संचालन मेला समिति के सदस्य देवेंद्र गोस्वामी ने किया। तहसील प्रशासन से तहसीलदार गरुड़ निशा रानी, के साथ प्रशासनिक अमला मौजूद था। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख गरुड़ हेमा बिष्ट ने की। विगत वर्ष आयोजित मेले की समीक्षा मेला समिति की ओर से दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट और पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवान ने संयुक्त रूप सी की। कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जैसे
मेले में संस्कृति विभाग की टीमें आमंत्रित को जायेंगी।
यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी, थानाध्यक्ष बैजनाथ ने मेला समिति और नागरिकों से सहयोग की अपील की है। सभी व्यापारियों को बेहतर सुविधा मिले और वाहन पार्किंग में आसानी हो इस बात पर खास जोर दिया गया। मेला समिति के पदाधिकारी बलवंत भंडारी ने पुलिस का सहयोग करते हुए अपने निर्माणाधीन भवन को पार्किंग के लिए देने की बात कही।
दुपहिया वाहन वाले अब मालदे कज्युली लिंक रोड से मेला स्थल तक आ सकेंगे। प्राथमिक विद्यालय कज्यूली में पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। कोट मंदिर मेला स्थल के लोकल लोगो के लिए दुपहिया वाहन हेतु पास बनेंगे।
तहसीलदार गरुड़ ने मेला समिति और नागरिकों से अपील करते हुवे कहा कि मेले को भव्य स्थानीय लोग ही बना सकते हैं। प्रशाशन के नियम सभी के लिए समान हैं, अतः सहयोग से ही मेला यादगार और रचनात्मक बनेगा।
मेले को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाए जायेंगे। ताकी जनता को जानकारियां मिल सके। हेल्थ केयर कैंप, एनआरएचएम की जानकारी के लिए, कृषि विभाग का स्टाल, कृषि यंत्रों को प्रदर्शनी के लिए विशेष तौर पर लगाए जाएंगे। राज्य मंत्री ने कहा कि संबंधित विभाग अपने स्टाल की व्यवस्था करेंगे। टेंट आदि का खर्च उनका अपना होगा।
विभागों की जिम्मेदारियां सौंपी गई। मेला समिति ने सुझाव दिया कि ट्रक यूनियन गरुड़ हर वर्ष की भाती इस बार भी भंडारा आयोजित करेगा तो मेलार्थियों को राहत मिलेगी।
बैठक में तय हुआ कि पीडब्ल्यूडी झाड़ी कटान में सहयोग करेगा तथा बैजनाथ से घांगली तक सड़क के पत्थर भी हटाए हटाए जाएंगे। विद्युत व्यवस्था को जिम्मेदारी नगर पंचायत और विद्युत विभाग की होगी।पूर्व प्रधानाचार्य नंदन सिंह आलमिया ने सुझाव देते हुवे कहा कि डबल सप्लाई लाइन बने ताकि मेले में व्यवधान न हो। मेला समिति ने डंगोली चौराहे पर अतिरिक्त लाइट्स लगाने की बात कही। तथा मोबाइल सुलभ शौचालय की व्यवस्था नगर पालिका बागेश्वर की ओर से को जायेगी।
योजना और समीक्षा बैठक में पर्यटन विभाग और सूचना अधिकारी अनुपस्थित दिखे। कानून व्यवस्था के लिए बैजनाथ तिराहे से गरुड़ बाजार, डंगोली तक पुलिस गस्त रहेगी। मेला स्थल में स्वच्छता की व्यवस्था मेले से पहले और मेले के बाद नगर पंचायत देखेगी।
अगली बैठक 21 अगस्त 2024 को विकासखंड सभागार में आयोजित होगी।
बैठक में मौजूद रहे –
मेला अधक्ष्य ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक बागेश्वर पार्वती दास, पूर्व विधायक कपकोट, ललित फर्सवान, तहसीलदार, जिला पंचायत सदस्य, जनार्जन लोहनी, मेला समिति सदस्य बलवंत भंडारी।
प्रशाशन से थानाध्यक्ष बैजनाथ, नगर पंचायत, जिला पंचायत, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, विकासखंड गरुड़।
नागरिक संगठन से नंदन सिंह आलमियाँ, प्रकाश कोहली, ईश्वर सिंह परिहार, सुनील दोसाद, लक्ष्मण आर्या, गोविंद गोस्वामी, ठाकुर सिंह, प्रकाश चंद्र, पूरन सिंह, सुनील दोसाद, ललित नेगी, कैलाश पवार, बसंत नेगी, आदि मौजूद थे।
माननीयों के वक्तव्य –
विधायक पार्वती दास ने कहा कि मेले की भव्यता मिलजुल कर बनाई जा सकती है। सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, सांस्कृतिक टीमों का सम्मान आदि अच्छे हो ताकि प्रदेश में कत्यूर घाटी का नाम रोशन हो।
राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि राजनीति से हटकर एकजुट होकर मेले का संचालन होता आया है। यह मेला कत्यूर घाटी की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है यह कत्यूर के साथ उत्तराखंड का भी मेला है।
पूर्व विधायक ललित फर्सवान ने कहा कि अपनी कुल देवी को पूजने का एक आयोजन है। गेवाड़, गढ़वाल, दानपुर, बररो घाटी के लोग भी आते हैं, भगनोल, झोड़ा गायको के लिए अच्छे इंतजाम किए जायेंगे। सांस्कृतिक मंच, स्कूल के कार्यक्रम आदि तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त हो इस बात के लिए सभी को प्रयास करने होंगे।
ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट ने बैठक के समापन की घोषणा की।
विपिन जोशी