नौ साल की बच्ची बनी गुलदार की शिकार
टिहरी जिले के भोन गांव में नौ साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला, हाल में रुद्रप्रयाग जिले में भी गुलदार अटैक की घटना सामने आई थी। टिहरी जिले के भिलनगाना ब्लॉक में 9 साल की मासूम पूनम को गुलदार ने अपना शिकार बनाया है। ग्रामीण दहशत में हैं। पूनम कक्षा 4 में पढ़ती थी। पूनम की माता जी सावन का व्रत और जल चढ़ाने मंदिर गई थी, दोपहर बाद तक बेटी को घर में पाकर पूनम की खोजबीन की गई, शाम को पूनम का शव उसके घर के पास ही मिला। इस दृश्य को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक शक्ति लाल मौके पर पहुंचे, स्थानीय नागरिकों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग की। विधायक शक्ति लाल ने कहा कि गुलदार को नरभक्षी घोषित करने के आदेश हो चुके हैं, शूटर दल शीघ्र पहुंचेगा और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा ।
विपिन जोशी