कत्यूर रामलीला कमेटी के वरिष्ठ कोषाध्यक्ष डॉक्टर रावत जी को भावभीनी श्रद्धांजलि।
21 जुलाई 2024
कत्यूर रामलीला कमेटी द्वारा आज कमेटी के वरिष्ठ कोषाध्यक्ष एवं मार्गदर्शक डॉक्टर मोहन सिंह रावत जी के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांसुमन एवम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस निमित्त कमेटी के संरक्षक नंदन सिंह आलमियां की अध्यक्षता में स्व. मोहन सिंह रावत जी को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि रामलीला कमेटी को डा रावत जी द्वारा दिया गया निरंतर असीम सहयोग व मार्गदर्शन हमेशा कमेटी को एक ऊर्जा देने का कार्य करेगा और उनके निधन को पूरे समाज के लिए एक अपूर्णनीय क्षति बताया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा मंत्रोपचार करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर डा. रावत जी की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई उक्त शांति सद्भाव सभा में निम्न सदस्य मौजूद रहे श्री बलवंत सिंह रावत जी, दिग्विजय फर्सवान,अशोक रावत , हेम वर्मा, संजय फर्शवान, कैलाश अलमिया, दलीप भाकुनी ,योगेश वर्मा ,नीरज पंत, सतीश जोशी, अक्कु फर्सवान, दीपक गोस्वामी।
Vipin Joshi