कब होगा निदान : तहसील दिवस में दर्ज शिकायत

2 जुलाई,2024 को गरुड़ तहसील दिवस मनाया गया जैसे कि परंपरा है प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को तहसील में जनता की शिकायतें लिखित रूप में दर्ज की जाती हैं और एसडीएम तथा जिला प्रशासन के आधिकारी समेत ब्लाक स्तर के सभी अधिकारी इस मीटिंग में मौजूद रहते हैं।

विगत 2 जुलाई, 2024 को एडीएम बागेश्वर, एसडीएम गरुड़, ब्लॉक प्रमुख की मौजूदगी में तहसील दिवस पर 14 शिकायतें दर्ज की गई। बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। एडीएम बागेश्वर और एसडीएम गरुड़ ने ब्लॉक लेवल पर अधिकारियों को 3 दिन में समस्याओं के समाधान पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

इन 14 शिकायतों में एक शिकायत सेलीहाट गांव के अशोक सिंह भयेड़ा पुत्र भूपाल सिंह की भी थी, उनके घर के पास बिजली का पोल तिरछा हो गया है। बारिश में पोल के गिरने का खतरा बना हुआ है। शिकायत दर्ज करने के दस दिन के बाद भी विभाग ने उक्त पोल को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया है। इसे लापरवाही कहें या फिर कार्यप्रणाली की सुस्ती।

Vipin Joshi