Vipin Joshi
बागेश्वर कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत दलित युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी। इसी मामले में एससीएसटी के दूसरे आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार युवती ने कोतवाली में तहरीर दी कि ग्राम भिड़ी निवासी उमेश तिवारी पुत्र आनंद बल्लभ तिवारी ने युवती को पहले अपने झांसे में ले लिया। उसे 26 मई से लेकर 26 जून तक शादी के सपने दिखाए और हल्द्वानी, चेन्नई, हरिद्वार ले गया। इस दौरान आरोपी ने दुष्कर्म की घटना की घटना को अंजाम दिया। अब शादी करने से मुकर रहा है। पीड़िता ने जब आरोपी से संपर्क करने का प्रयास किया तो वह उसे धमकाने लगा साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग करने लगा। इस मामले में आरोपी के छोटे भाई दीपक तिवारी ने भी उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने कहा की पुलिस ने उमेश तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 504 तथा एससीएसटी में मुकदमा दर्ज किया है, जबकि दीपक के खिलाफ एससीएसटी व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को पुलिस ने उमेश को जिला मुख्यालय से गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जबकि युवती का मेडिकल परीक्षण के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।