Kailash Pawar
उत्तराखंड, हल्द्वानी नगर निगम को आरक्षित करने के लिए शिल्पकार फेलफेयर सोसाइटी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस. आगामी नगरनिगम चुनावो को लेकर पहाड़ की राजनीति में शुरू हो चुकी है हलचल. मामला है हल्द्वानी नगर निगम को आरक्षित करने की मांग का . शिल्पकार फेलफेयर सोसाइटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुवे बताया कि आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी संविधान में जो हक एवं अधिकार अनुसूचित जाति के लोगों को मिले हैं वह पूरी तरह धरातल में नहीं मिल सके हैं। पंचायत चुनाव ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, विधायक या संसद के चुनाव या फिर नगर पालिका या नगर निगम ही क्यों ना हो यहां भी भी रोटेशन के आधार पर रिजर्वेशन मिला करता है, परंतु आजादी से आज तक के इतिहास में हल्द्वानी नगर निगम एक ऐसा नगर निगम है जहां आज तक आरक्षित शीट नहीं आ पाई। यानी अनुसूचित जाति को आज तक प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिल पाया जिससे शिल्पकार फेलफेयर सोसाइटी में काफी रोष है । जबकि News 18 की 25 अक्टूबर 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार हल्द्वानी में दो लाख तेरह हजार वोटर हैं. इनमें तकरीबन 50 हजार अल्पसंख्यक, 90 हजार राजपूत, 40 हजार दलित और 30 हजार ब्राह्मण मतदाता हैं.
आखिरकार हल्द्वानी नगर निगम में लगभग 40 हजार वोटर अनुसूचित जाति के थे। इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी राज्य सरकारों की हल्द्वानी के अनुसूचित जाति के लोगो की अनदेखी समझ से परे है। आरक्षण के चक्रीय क्रम में हल्द्वानी नगर निगम का नंबर आज तक नहीं आ सका। आखिर कौन सी ऐसी ताकतें हैं जो अनुसूचित जाति को प्रतिनिधित्व नहीं देना चाहती हैं? आजादी के पहले से आज तक का इतिहास देखें, हल्द्वानी नगर निगम का विवरण इस प्रकार है
चौ.श्याम सिंह 01 नवंबर 1942 से 15 मार्च 1943
मुरली मनोहर माथुर 16 मार्च 1943 से 9 सितंबर 1946
दयाकिशन पांडे 28 अक्तूबर 1946 से 30 अप्रैल 1952
घनानंद पांडे 28 मई 1952 से 31 दिसंबर 1953
दयाकिशन पांडे 01 जनवरी 1954 से 18 जून 1957
हीराबल्लभ बेलवाल 16 जून 1957 से 14 मई 1958
नंदकिशोर खंडेलवाल 15 मई 1958 से 30 जनवरी 1964
हीराबल्लभ बेलवाल 31 जनवरी 1964 से 17 जुलाई 1967
मोहम्मद अब्दुल्ला 25 जुलाई 1967 से 31 जुलाई 1968
हीराबल्लभ बेलवाल 31 जुलाई 1968 से 11 अगस्त 1977
नवीन चंद्र तिवारी 24 नवंबर 1988 से 19 जनवरी 1994
सुषमा बेलवाल 05 मार्च 1997 से 15 मार्च 2002
हेमंत सिंह बगडवाल 08 फरवरी 2003 से 14 फरवरी 2008
रेनू अधिकारी 05 मई 2008 से 21 मई 2011
उसके उपरांत दो पंचवर्षीय काल में डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला रहे। शिल्पकार फेलफेयर सोसाइटी ने कहा किउनका सीधा सा प्रश्न है कि आखिर हल्द्वानी में नगर निगम महापौर का पद अनुसूचित जाति के लिए कब आरक्षित होगा ? उक्त पत्रकार वार्ता में वक्ता के रूप में उपस्थित थे -मुकेश चन्द्र बौद्ध मुख्य संयोजक शिल्पकार वेलफेयर सोसाइटी उत्तराखण्ड, जी. आर.टम्टा अध्यक्ष अंबेडकर मिशन एवं फाऊंडेशन उत्तराखंड, दीपक चनियाल संरक्षक डॉक्टर अंबेडकर जन्म दिवस समारोह समिति हल्द्वानी, एडवोकेट अंजू राज, एडवोकेट राजेंद्र सिंह कुटियाल,हरीश चन्द्र सामाजिक कार्यकर्ता हल्द्वानी, जगदीश चंद्र जीतू सामाजिक कार्यकर्ता, सुंदर लाल बौद्ध सामाजिक कार्यकर्ता