गरुड़ विकास खंड में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मोहन सिह मेहता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा. क्षेत्र के नागरिक संगठनों ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी गरुड़ को एक ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में विकास खंड की दुरूह भौगोलिक स्थिति का वर्णन करते हुवे लिखा है कि गरुड़ विकासखंड के सुदूरवर्ती गावों के साथ साथ मोहन सिह मेहता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली जिले के नागरिकों को भी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराता है. में बेहतर सुविधा नहीं होने तथा कुशल चिकत्सकों के आभाव में जनता को स्वास्थ सुविधा नहीं मिल पा रही है. लोग सरकार द्वारा संचलित योजनाओं से भी वंचित हैं. नागरिकों के मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में जिक्र किया है कि बैजनाथ स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की नियुक्ति, ब्लड बैंक, रेडियोलोजिस्ट के पद पुनः सर्जित करने सम्बन्धी तथा बैजनाथ स्वास्थ्य केंद्र को उप जिलाचिकित्सालय घोषित किया जाए. वर्तमान में बैजनाथ स्वास्थ्य केंद्र एक रैफर सेन्टर बन कर रह गया है.
गरुड़ विकास खंड के सीमान्त गावों में मजकोट, ग्वाल्दम, भाग्दानु, सुराग, जैसे दूरस्थ गाव शामिल हैं जिनकी दूरी जिला चिकित्सालय से करीब 70 किमी तक है.क्षेत्र के लोगो को टैक्सी/कैब बुक करके अस्पताल आना पड़ता है जो उनके लिए आर्थिक रूप से मुश्किल कार्य है. यदि बैजनाथ स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर सुविधा होगी और अस्पताल का उच्चीकरण किया जायेगा तो जनता को स्वास्थ्य केंद्र अक बेहतर लाभ मिल सकेगा. उपजिलाधिकारी गरुड़ जितेन्द्र वर्मा को ज्ञापन सौपने में शामिल सदस्यों में – ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश कोरंगा, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण आर्य, बसंत नेगी, उमेश पण्डे, हरीश रावत, प्रकाश चन्द्र, जगदीश जोशी आदि सदस्य शामिल थे.
रिपोर्ट – विपिन जोशी
मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन : बैजनाथ स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण

Recent Posts
गरुड़ मल्टी लेवल पार्किंग मामला खटाई में : विपिन जोशी
मार्च 11, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी
मार्च 4, 2025
कोई टिप्पणी नहीं
네 개의 NFL 라이브 스트림 만우절
मार्च 1, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

सफलता के टिप्स देंगे ग्यारह अनुभवी विद्वान शिक्षक
मार्च 1, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

महिलाओं के लिए रोज़गार का माध्यम है नया बाजार
फ़रवरी 28, 2025
कोई टिप्पणी नहीं