नदी में बहने से महिला की मौत

दुखद खबर

दिनांक 11/ 8/ 2024 को श्रीमती नीमा देवी पत्नी रतन नाथ उम्र 32 वर्ष ग्राम – रणकुरी पोस्ट – बनतोल, गरुड़ निवासी जंगल में घास लेने गई थी। दोपहर 1 बजे बरसाती नदी पार करते वक्त नीमा देवी का पांव फिसल गया और तीव्र बहाव में नीमा देवी बह गई। फायर सर्विस बैजनाथ तथा स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद करीब 3 बजे नीमा देवी की डेड बॉडी बरामद की गई। राजस्व पुलिस द्वारा पंचायत नामा भरकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के गांव में गमगीन माहौल है। तहसील प्रशासन ने रतन नाथ के घर जाकर सांत्वना प्रकट की।

Vipin Joshi