अम्बेडकर प्रतिमा स्थापना कार्य का निरीक्षण

कोट भ्रामरी मंदिर में भीम राव अम्बेडकर की 6 फीट की कांस्य प्रतिमा स्थापना और सांस्कृतिक मंच निर्माण की घोषणा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विगत वर्ष नंदाष्टमी मेले में की थी। 30 जुलाई को ब्लैक प्रमुख गरुड़ और निर्माणदाई संस्था ग्रामीण कार्य विभाग के ए ई ने निर्माण कार्य में हो रही देरी का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार तथा जेई को निर्देश दिए कि 20 दिन में मूर्ति स्थापना और सांस्कृतिक मंच का निर्माण कार्य पूरा किया जाए। कार्यदाई संस्था ने जन प्रतिनिधियों को लिखित रूप में आश्वासन दिया है कि निर्माण कार्य आगामी बीस दिनों में पूर्ण किया जाएगा। लिखित आश्वासन में मौके पर मौजूद सदस्यों ने हस्ताक्षर किए।
अंबेडकर जी की कांस्य प्रतिमा छह फीट की होगी जिसका निर्माण कार्य जारी है। अंबेडकर समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र ने बताया कि मूर्ती छह फीट की होगी प्रतिमा में अंबेडकर जी संविधान हाथ में थामे खड़ी मुद्रा में नजर आयेंगे। प्रतिमा मंच के ठीक सामने स्थापित की जाएगी। इस मौके पर कार्यदाई संस्था RWD के ए ई दत्ताल, जे ई रतन सिंह, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य, बलवंत भंडारी, बीजेपी प्रतिनिधि देवेंद्र गोस्वामी, प्रकाश चंद्र, पूर्व प्रमुख इंद्र सिंह मौजूद थे।