विद्युत संविदा कर्मियों की हड़ताल खत्म

गरुड़, विद्युत संविदा कर्मियों की हड़ताल खत्म हो गई है। संविदा कर्मी तारा दत्त ने बताया कि दो दिन पूर्व संविदाकर्मियों की वार्ता प्रशाशन की मौजूदगी में ठेकेदार ललित सूकडा से हुई इस वार्ता में ठेकेदार ने संविदा कर्मियों का तय मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया है। संविदा कर्मियों ने आंदोलन में कुछ मूलभूत मांगे रखी थी। मानदेय यथासमय मिले, सरकार द्वारा तय मानदेय मिले। अन्य सुविधाओं की बातों संविदा कर्मियों ने की।

संविदा कर्मी गरुड़ डंगोली के पास एक चाय की दुकान में करीब 9 दिन से हड़ताल पर बैठे थे। विद्युत कंट्रोल केंद्र में हड़ताल नहीं कर सकते इसलिए केंद्र के पास ये संविदा कर्मी अपनी मांगों के साथ बैठे थे। ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ हड़ताल कर रहे कर्मियों का कहना था कि ठेकेदारी में दिए गए विभागों की स्थियां एक जैसी हैं। ठेकेदार अपने मुनाफे के लिए मनमर्जी का मानदेय देते हैं, जो मानकों के विरुद्ध है। निजीकरण की दुनिया में कर्मचारियों का शोषण आम बात है।गरुड़ क्षेत्र की जनता इस हड़ताल से परेशान भी थी पिंगलू घाटी में हड़ताल के चलते तीन दिन तक बिजली का संकट बना रहा। अब हड़ताल खत्म हो गई है, संविदाकर्मियों को बढ़ा हुआ मानदेय अगले महीने से मिलना शुरू हो जाएगा।

विपिन जोशी