Vipin Joshi
गरुड़, 27 जून, 2024
गरुड़ घाटी के दूरस्थ गांव डाकघट, लाहूर घाटी में क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी मूलभूत सुविधाओं को मुद्दा बनाकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ग्रामिणों की मुख्य मांगे हैं ।
सुराग भगदानू मोटर मार्ग का निर्माण।
पर्यटन मार्ग पांडव स्थल को ट्रैक मार्ग से जोड़ना एवं सौंदर्यकरण।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जखेड़ा का उच्चीकरण ग्राम सुराग हेतु सड़क निर्माण तथा उचित मुवावजा।
ग्राम सुराग से सिमगड़ी तक सड़क डामरीकरण एवं नाली निर्माण।
ग्राम वासियों का कहना है कि लाहूर घाटी हमेशा विकास से कोसों दूर रही है। ग्राम प्रधान सुराग चंपा ने जानकारी देते हुवे बताया कि सरकार को लाहुर घाटी के विकास पर गंभीरता से सोचना चाहिए। संचार, शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं भी लोगों को ठीक से मुहैया नहीं है। ग्रामीणों ने तय किया है जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रथम दिवस के धरने में 50 ग्रामीणों ने शिरकत की -कु चम्पा ग्राम प्रधान सुराग, आनंद सिंह कुंवर, गोपाल राम, राम चन्द्र, रघुवीर सिंह, पुष्कर सिंह, राहुल बिष्ट आदि शामिल रहे।