Vipin Joshi
25 – 06 – 24
गरुड़, भकुनखोला के ग्रामीणों ने विगत दो सप्ताह पूर्व सिंचाई उपखंड कार्यालय में सिंचाई के लिए पानी का समान वितरण किए जाने के संदर्भ में सिंचाई उपखंड कार्यालय और सहायक अभियंता का घेराव किया था. सहायक अभियंता ने ग्रामिणो को आश्वासन दिया था कि बैजनाथ झील के पानी को दो नहरों में समान रूप से वितरित किया जाएगा लेकिन भकुनखोला के निवासियों का कहना है कि विभाग सिर्फ़ एक नहर में पानी छोड़ रहा है इस पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
ग्रामीणों की माँग है कि झील से पानी सप्लाई करने वाले जैनरेटर को भी नियमित तौर पर चलाया जाए. दो सप्ताह में सिर्फ़ दो दिन ही जैनरेटर चालू किया गया है. इन तमाम तरह की अनियमिताओं को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं.
आक्रोशित महिलाओं ने प्रशाशन के खिलाफ नारे बाजी करते हुवे कहा कि झील किनारे बनी दोनो नहरों में और लघुडाल में बारी बारी से पानी छोड़ा जाना चाहिए ताकि सभी को बहुउद्देशीय झील का लाभ मिल सके।
सहायक अभियन्ता चंद्र शेखर पुनेठा ने जानकारी देते हुवे बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. एक रोस्टर बनाया जा रहा है बारी बारी से सभी गांवों को नियमित तौर पर पानी वितरित किया जाएगा, ताकि सभी को सिंचाई के लिए पानी मिल सके. अभियंता ने कहा कि इस बार मानसून भी देरी से पहुंच रहा है और नदी का कल स्तर भी निम्नतम स्तर पर है इसका भी बुरा असर सिंचाई में पद रहा है।
- आक्रोशित महिलाएं
विरोध प्रदर्शन में किसान प्रकोष्ठ के बसंत नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भारत सिंह, पुष्पा नेगी, कमला देवी, प्रकाश, आदि मौजूद थे।