बागेश्वर में एनडीए सरकार का पुतला दहन

Vipin Joshi

  • बागेश्वर एसबीआई तिराहे पर मोदी और एनडीए सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम
  • कांग्रेस पार्टी  बागेश्वर के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया 

नीट एवं नेट पेपर लीक मामले में केन्द्र की एनडीए सरकार का पुतला दहन किया ,नीट के साथ-साथ नेट पेपर लीक मामला भी सामने आया है। परन्तु अभी तक केन्द्र सरकार द्वारा कोई भी ठोस कार्यवाही नही की गई हैं, इससे स्पष्ट होता हैं कि यह पूरा मामला केन्द्र सरकार के इशारे पर हुआ हैं। नीट एवं नेट पेपर लीक से गरीब व मेहनत करने वाले बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ केन्द्र सरकार ने खिलवाड़ किया हैं। जिसे कोंग्रेस बर्दास्त नही करेगी। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ने  कहा कि लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने के  बाद एनडीए सरकार और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों मौन साढ़े हुवे हैं यह शर्मनाक है. केंद्र सरकार की नाक के नीचे कई बार पेपर लीक काण्ड हो चुके हैं रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं लेकिन केंद्र की एनडीए सरकार की कानों में जू तक नहीं रेंगती. देश के जाने माने न्यूज़ चैनल सत्य हिंदी ने एक कार्यक्रम में पेपेर लीक कांड के पीछे आरएसएस का हाथ बताबे हुवे कहा कि देश के बड़े शिक्षा संस्थानों में आरएसएस के लोग हैं जिनको सरकार का वरद हस्त प्रदान है और इसका असर शिक्षा से जुड़े परीक्षा कार्यक्रम में पड़ता है. प्रधान मंत्री परीक्षा पर चर्चा तो करते हैं लेकिन पेपर लीक पर कुछ भी कहने से बचते हैं. जैसा वो मणिपुर हिंसा पर चुप रहे किसी भी घटना को सिरे से नकार देना अब केंद्र सरकार की नियति बन चुकी है. एनडीए सरकार के मंत्री पत्रकार वार्ताओं में कह रहे हैं कि सब चंगा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. पेपर लीक काण्ड हो या शिक्षक भर्ती सब में बीजेपी और आरएसएस का हाथ बताया जा रहा है. पेपर लीक कांड हमें मध्य मध्यप्रदेश के  व्यापम घोटाले की याद भी दिलाता है, जिस्सका प्रभाव 32 लाख छात्रों पर पड़ा था . आज नीट के कई परिक्षार्थी आत्म  हत्या कर चुके हैं. देश के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे देना चहिये.
इस पुतला दहन कार्यक्रम में युवा कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष गोकुल परिहार, पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवान, कवि जोशी, रमेश भंडारी, भगत डसीला, लक्ष्मी धर्मसत्तु, इंदरा जोशी समेत अनेकों कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.