आग का तांडव हर ओर सिर्फ धुँआ : विपिन जोशी

बागेश्वर जनपद के जंगलों में नहीं थम रहा आग का तांडव. जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के जंगलों में लगातार भीषण आग लगने से जहा एक ओर वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है, साथ ही आग लगने से चारों ओर धुवां छा गया है, जिससे कौसानी से हिमालय का दीदार करने आए पर्यटकों को हिमालय नहीं दिखने से पर्यटक मायूस नजर आ रहे हैं. होटल व्यवसायी भी निराश हैं. व्यवसायियों का कहना है कि कौसानी में पर्यटक अच्छे मौसम व हिमालय के दीदार करने को पहुंचता है, ऐसे में चारों ओर आग के धुंए ने विजिबिलिटी कम कर दी है और हिमालय के दीदार नहीं होने से कौसानी आए पर्यटक मायूस हो लौटने को मजबूर हैं.
सामाजिक कार्यकर्त्ता,गिरीश कोरंगा ने बताया कि इस बार समय से पहले ही जंगलों में भीषण आग लग गयी हैं,जंगलों में आग की वजह से यहां आए पर्यटक मायूस लौट रहे हैं क्योंकि उन्हें हिमालय का दीदार नहीं हो पा रहा है, उन्होंने बताया की चारों ओर अभी से धुँवा ही धुँवा फैल गया हैं, जिससे बुजर्गो को भी दिक्कतें हो रही हैं. दमे के मरीजों के लिए यह सीजन मुश्किल भरा है. उन्होंने वन विभाग से आग पर नियंत्रण कर व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कहा है.
उप जिलाधिकारी गरुड़ जीतेन्द्र वर्मा ने बताया की पिछले वर्ष के फायर अनुभव के आधार पर हमने इस वर्ष सर्दियों से ही दावानल की घटनाओं की रोकथाम हेतु योजना बनाई हैं, कई जगहों पर शिविर भी लगाए गए हैं, इन शिविरों में एसडीआएफ, फायर फ़ोर्स, पुलिस विभाग,राजस्व विभाग स्थानीय नागरिक संगठन शामिल रहे, गावों में भी शिविर लगाने की योजना है. उक्जात संदर्गभ में जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैँ. कृषि भूमि तथा वन भूमि में लगाई जाने वाली आग वातावरण के लिए हानिकारक हैं इस बात की जानकारी लोगो को दी जा रही हैं. वर्तमान में तीन आग की घटनाये सेटेलाइट से रिकार्ड हुई हैं, जिले में 32 फायर क्रू स्टेशन बनाये गए हैँ, जिसमे प्रत्येक क्रू स्टेशन में 4 फायर वाचार नियुक्त हैँ, आग लगाने वालों व आग की जानकारी देने वालों की सूचना देने वालों को इनाम भी दिया जायेगा .उन्होंने स्थानीय लोगो अपील की हैं की इस तरह की घटनाओं से बचें, तांकी पर्यटक यहाँ आकर प्राकृतिक छटा का आनंद लें व अच्छा संदेश लेकर जाएँ.
गड़खेत रेंज के वन श्रेत्र अधिकारी केवलानंद पांडे ने लोगों से अपील की है कि फायर सीजन में अपनी नाप भूमि हो या जंगलात की भूमि उसे आग से बचाने में विभाग की मदद करें। केवलानंद पांडे ने जानकारी दी कि उन्होंने अभी तक 38 खूंखार जानवरों को पिंजड़े में कैद किया है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति और वन्य जीव के प्रति वन विभाग अपनी टीम के साथ हमेशा तत्पर है।
पांडे ने बताया कि आम तौर पर तीन प्रकार की आग जंगलों में लगती है। जो आग के व्यवहार और जंगल की संरचना पर आधारित होती हैं।
सतही आग , यह आग जंगल की सतह पर फैलती है और मुख्य रूप से सूखी घास, पत्तियाँ, टहनियाँ और छोटे पौधों को जलाती है। यह सबसे आम प्रकार की जंगल की आग है और इसे नियंत्रित करना अपेक्षाकृत आसान होता है।
मुकुट आग ,यह आग पेड़ों की चोटियों (मुकुट) तक पहुँचती है और तेजी से फैलती है, खासकर जब हवा तेज होती है। यह बहुत तीव्र और खतरनाक होती है, क्योंकि यह बड़े पैमाने पर पेड़ों को नष्ट कर देती है।
भूमिगत आग , यह आग जमीन के नीचे जलती है, जहाँ जैविक पदार्थ जैसे पीट या जड़ें मौजूद होती हैं।यह धीरे-धीरे जलती है और लंबे समय तक सुलगती रह सकती है, जिससे इसे बुझाना मुश्किल होता है।
बागेश्वर के वनों में फिलहादल सतही आग ज्यादा फैल रही है। समुदाय और विभाग के समन्वय से इस प्रकार की आग को नियंत्रित किया जा सकता है।

Recent Posts