बंदरों की शामत : वन विभाग ने बनाई टीम / विपिन जोशी

सिविल सोसाइटी गरुड़ के तत्वाधान में बंदर भगाओ अभियान जोरों शोरों से चलाया गया था। उक्त अभियान का एक बड़ा असर क्षेत्र में देखा गया नागरिक संगठनों ने जागरूक युवाओं ने ग्राम प्रधान संगठनों ने तथा क्षेत्र के सभी नवयुग मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्यों ने बंदर भागो खेती बचाओ आंदोलन का सफल संचालन किया था।
बंदर भगाओ खेती बचाओ आंदोलन के संयोजक अधिवक्ता हाई कोर्ट डीके जोशी ने स्वर स्वतंत्र को बताया कि आंदोलन के बाद सीएम हेल्पलाइन में बहुत सी शिकायतें दर्ज की गई थी। उसी क्रम में प्राप्त शिकायत क्रमांक के द्वारा बैजनाथ रेंज विकासखंड गरुड़ में बंदरों के आतंक से संबंधित शिकायत दर्ज की गई तथा समय-समय पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा बंदरों के आतंक के संबंध में शिकायत दर्ज की गई जिसके क्रम में बैजनाथ रेंज के अंतर्गत एक टीम का गठन किया गया है। गठित टीम द्वारा समय-समय पर विकासखंड गरुड़ के अंतर्गत बंदरों की समस्या वाले क्षेत्रों में निरंतर गश्त किया जाएगा। ग्रामीणों व आम जनमानस को बंदरों से सुरक्षित रहने के उपाय बताए जाएंगे। सावधानियां बरते जाने के लिए जागरूक किया जाएगा । साथ ही प्रभावित क्षेत्र में ग्रस्त व भ्रमण के दौरान बंदरों के आतंक से निवारण के लिए कार्यवाही करने के लिए एक टीम गठित की गई है । टीम में श्री शंकर सिंह परिहार वन दरोगा, , टीम लीडर रहेंगे,उनके साथ शामिल हैं श्रीमती अनुराधा जोशी वन दरोगा, मनोज कुमार वनरक्षक, चंदन कुमार वन रक्षक , संजय सिंह बिष्ट वन रक्षक शामिल रहेंगे।
टीम सदस्यों के संपर्क नंबर इस प्रकार हैं। किसी भी प्रकार के बंदर आतंक पर आप इनसे संपर्क कर राय मशविरा कर सकते हैं।
शंकर सिंह परिहार वन दरोगा – 9456523946
श्रीमती अनुराधा जोशी, वन दरोगा – 9410794373