शिक्षक दिवस समारोह गरुड़
बागेश्वर गरुड़ में शिक्षक दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ और जूनियर शिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से मोहनी इन में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया। शिक्षकों ने सरस्वती वन्दना और निपुण भारत अभियान गीत को प्रस्तुति के साथ समारोह का आगाज़ किया।
विकासखंड के नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिनमें शिक्षक दलीप भाकुनी, निर्मला आर्य, नीरज पंत शामिल रहे। साथ में सेवा निवृत शिक्षकों का सम्मान किया गया उनके उज्ज्वल भविष्य और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई। शिक्षक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी कमलेस्वरी मेहता, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट मौजूद रहे।
शिक्षक सुरेंद्र वर्मा में अपनी कुमाऊनी कविता उठ उठ अब तो उठ भ्यार अब उजयाव है गो का पाठ किया और शिक्षकों को समाज निर्माण का मुख्य कारक बताते हुए कहा कि उत्तराखंड का गरुड़ विकास खंड नवाचारी शिक्षा में नए आयाम स्थापित कर रहा है। शिक्षकों की आपसी एकजुटता सराहनीय है। शिक्षक पढ़ने लिखने वाला हो यह जरूरी है।
राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में विकासखंड के शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों का सीखना सिखाना कैसे रुचिकर हो इस बात को गरुड़ के शिक्षकों ने साबित किया है। निरंतर पढ़ने लिखने की प्रक्रियाओं से जुडे रहना शिक्षकों की मुख्य जरूरत है।
खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता ने शिक्षकों के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की ओर बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को रुचिकर बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन नवीन चंद्र मिश्रा, नीरज पंत ने किया। मुख्य वक्ताओं में सुरेंद्र वर्मा, रुकसाना बानो, जीवन सिंह दोसाद, दलीप भाकुनी आदि ने अपने अनुभव साझा किए।
Recent Posts
गरुड़ मल्टी लेवल पार्किंग मामला खटाई में : विपिन जोशी
मार्च 11, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी
मार्च 4, 2025
कोई टिप्पणी नहीं
네 개의 NFL 라이브 스트림 만우절
मार्च 1, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

सफलता के टिप्स देंगे ग्यारह अनुभवी विद्वान शिक्षक
मार्च 1, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

महिलाओं के लिए रोज़गार का माध्यम है नया बाजार
फ़रवरी 28, 2025
कोई टिप्पणी नहीं