सल्ट से उठी बेटी बचाओं की गूँज : विपिन जोशी

अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विकास खण्ड में 24 अगस्त,2024 को एक बेहद शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी है। सल्ट क्षेत्र की एक 14 वर्षीय बालिका के साथ छ़ेड़-छाड़ और बेड टच की वारदात की गई। क्षेत्र के स्थानीय बीजेपी नेता का नाम इस घटना में आया और बालिका के परिजनों ने पटवारी चौकी में रिपोर्ट दर्ज की। काफी जद्दोंजहद के बाद रिपोर्ट दर्ज हुई और स्थानीय बीजेपी नेता की पार्टी से सदस्यता खत्म कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। इस घटना के सार्वजिनक होने के बाद सल्ट में बवाल हो गया है। रचनात्मक महिला मंच की सदस्याआें ने नागरिग संगठनों के साथ मिलकर रविवार को सल्ट तहसील में उपजिलाध्किरी का घेराव किया, प्रदर्शन किया और अपना आक्रोश व्यक्त किया। यह बेहद अफसोस जनक घटना है।
प्रदेश में डबल इंजन सरकार है। विकास के दावे और तमाम तरह की यात्राएं सरकार द्वारा अपने विकास कार्यो का महिमा मंडन के लिए किये जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नाबालिक बालिकाओं के साथ छेड़-छाड़ और बेड टच की घटनाएं सामने आ रही हैं। पूर्व में अंकिता भंडारी केस की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं कि एक के बाद एक और भी शर्मशार करने वाली घटनाएं सामने आ चुकी हैं। मुख्य सवाल यह है कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले हैं कौन ? कौन इनको प्रशय देता है और क्यों इन पर कड़ी कार्यवाही नहीं होती। कानून और न्याय व्यवस्था का एक चेहरा और भी है हाल ही में उत्तर प्रदेश में आईआईटी और बीएचयू की छात्रा के साथ गैंग रेप करने वाले तीनों आरोपियों को बेल मिली है और इनका स्वागत फूल मालाएं पहना कर किया गया।ये कौन से समाज की प्रेरणा है, कौन लोग इस तरह के तत्वों को सहारा और सरंक्षण देते हैं ?
रविवार को रचनात्मक महिला मंच से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतर आई। इन्होने सल्ट सहित देशभर में महिलाओं बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार पर गहरा रोष व्यक्त किया। पीड़ीता की मां ने मंच से बोला कब तक हम चुप रहेंगे लड़कियों पर हो रहे दुर्व्यहार के प्रति आवाज उठानी और न्याय के लिए लड़ना होगा, एकजुट होना होगा। रचनात्मक महिला मंच की अध्यक्षा सुनीता देवी ने कहा कि रचनात्मक महिला मंच शोषण विहीन समाज की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है इस तरह की किसी भी घटना का खुलकर विरोध किया जाएगा और दोषियां को कड़ी सजा दिलाने के लिए आंदोलंन किए जाएंगे। धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि किशोरी के परिवार पर दबाव भी बनाया जा रहा है। रचनात्मक महिला मंच ने सल्ट के उपजिलाधिकारी संजय कुमार को एक ज्ञापन भी सौपा। रचनात्मक महिला मंच ने शंका व्यक्त की है यदि मामले में किसी प्रकार की हील हवाली की गई तो आरोपी को राजनैतिक संरक्षण मिल सकता है। इसलिए रचनात्मक महिला मंच और किशोरी के परिजनों ने मांग की है कि दो मॉह के भीतर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई की जाए और दोषी को सख्त सजा दी जाए। रचनात्मक महिला मंच की ओर से तहसील परिसर में सुनीता देवी, बीना देवी, दीपा देवी, विमला देवी, कमला देवी, लीला देवी, भगवती देवी, अंजली, रेणुका आदि मौजूद थे।