भीटारकोट पुल ध्वस्त बच्चों ने की अपील

गरुड़ विकास खंड का दूरस्थ क्षेत्र है भिटारकोट। क्षेत्र को लिंक रोड से जोड़ने वाला और जनता जूनियर हाईस्कूल को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला पैदल पुल 31 जुलाई की रात को टूट चुका है। भारी बारिश ने इस बार चारो तरफ नुकसान किया है। जनता जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने स्वर स्वतंत्र को भेजे गए वीडियो में प्रशाशन से अपील की है कि जल्दी उनके स्कूल को जोड़ने वाले पुल को ठीक किया जाए, ताकि बच्चों व शिक्षकों को स्कूल आवाजाही में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

विद्यालय की छात्रा आरती गोस्वामी ने समस्त विद्यालय की ओर से एक मार्मिक अपील की है। यह पैदल पुलिया ना सिर्फ स्कूल को बल्कि आसपास के कई सारे गांवों को लिंक करती है। यहां बन रही लिंक रोड का काम रुका हुआ है तो पैदल पुलिया ही एक माध्यम है जो भीटारकोट तक अन्य गांवों को जोड़ता है। आपदा प्रबंधन और तहसील प्रशासन तक बच्चों की अपील जरूर पहुंच रही होगी। उम्मीद करते हैं कि प्रशाशन शीघ्र ही इस संवेदनशील मामले पर संज्ञान लेगा।

Vipin Joshi