आधार कार्ड में जन्म तिथि अपडेट करना हुआ मुश्किल।
सभी सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड ज़रूरी है। सरकार ने आम जन की सुविधा के लिए ब्लॉक स्तर पर आधार कार्ड केंद्र बनाए हैं। इन दिनों गरुड़ क्षेत्र की जनता आधार कार्ड अपडेट करने के लिए भटक रही है। नियम के अनुसार आधार कार्ड में जन्मतिथि एक बार ही संशोधित की जा सकती है। लेकिन यदि ऑपरेटर की गलती से किसी कार्ड धारक के कार्ड में जन्मतिथि गलत छप जाए तो संशोधन का ऑनलाइन ऑप्शन बंद दिखाता है।
कार्ड धारक अपने सभी दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, हाईस्कूल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड लेकर वापस आधार केंद्र जाता है तो आधार ऑपरेटर कहते हैं अब आपका कार्ड दिल्ली रीजनल सेंटर से संशोधित होगा। दिल्ली आधार केंद्र को में किया है वो लिखते हैं पुनः अपने नजदीकी केंद्र में जाइए और प्रोसेस को दुबारा कीजिए। कार्ड धारक पुनः अपने नजदीकी आधार केंद्र में विजिट करता है लेकिन ऑपरेटर फिर से दिल्ली जाने की सलाह देता है।
आज गरुड़ विकास खंड सभागार कार्यशाला में डाक विभाग के उपनिरीक्षक देव सिंह पांगती जी का वक्तव्य –
आधार संशोधन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए शीघ्र ही गरुड़ पोस्ट ऑफिस में काउंटर लगा कर कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा। ताकी किसी भी प्रकार का आधार संशोधन जन हित में आसानी से किया जा सके।
सोचने वाली बात है कि स्थानीय आधार केंद्र की डेटा बेस गलती का खामियाजा आम जन क्यों भुगते ? उसने तो सही दस्तावेज प्रस्तुत किए। इस प्रकार की गलती के कौन जिम्मेदार है ? व्यवस्था की गलती और आम जन की व्यथा कथा, क्या यही है गुड गर्वनेंस?
विपिन जोशी