अलमोड़ा मर्चुला में तीस से ज़्यादा मौत

    जनपद अल्मोडा के सल्ट मर्चुला में बस दुर्घटना में 30 से ज़्यादा लोगों की मौत. दिवाली के बाद अपनी नौकरी के लिए वापस जा रहे थे लोग. बस में क़रीब 60 लोग सवार थे. एन डी आर एफ़ की टीम और लोकल पुलिस बल मौके पर मौजूद डेड बॉडी निकालने का काम जारी है. बहुत ही दुःखद घटना. समस्त क्षेत्र में शोक की लहर .
    बस दीवालिखाल से आ रही थी अधिकांश यात्री दिल्ली जा थे. बस गहरी खाई से नदी में जा गिरी बस में तकनीकी ख़राबी आने के कारण हुई दुर्घटना. उक्त क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति भी दुरूह है तो घायलों को अस्पताल तक ले जाने जाने में भी दिक़्क़त आ रही है.
    विपिन जोशी