उत्तराखंड,कपकोट विकासखंड
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सरकार ने सोच समझ कर इस नारे को इजाद किया होगा। देश में महिला सुरक्षा के नाम पर तमाम तरह के सरकारी कार्यक्रम होते हैं। देश आजादी का अमृत महोत्सव भी माना चुका है लेकिन फिर भी देश में बेटियां, सुरक्षित नहीं हैं। 19 अगस्त 2024 को बागेश्वर कपकोट में देश की कुछ बेटियों को याद किया गया। नमन किया गया। इंदिरा शक्ति फेलोशिप क्लब, और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कपकोट ने उत्तराखंड चमोली की पिंकी, चम्पावत की बबिता, पौड़ी की अंकिता, बंगाल की मौमिता, रुद्रपुर की तस्लीम को मौन जलूस के साथ श्रद्धांजली दी।
तरक्की और विकास के तमाम वायदों के बीच आज देश की जनता महिला सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाते हुवे पूछ रही है कि आखिर कब बदलेगी इंसान के रूप में मौजूद दरिंदो की सोच?
सभा को समाजिक राजनैतिक कार्यकर्ता भुवन पाठक, इंदिरा शक्ति फेलोशिप क्लब की कु.नंदिनी, हरीश ऐठानी आदि ने संबोधित किया। वहीं कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में (21 अगस्त 2024) कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की जांच के लिए SIT बनाई है। यह उन्हें बचाने के लिए एक दिखावा है। हालांकि कोर्ट ने कहा, हम इस मामले को अब 4 सितंबर को सुनेंगे। उधर बंगाल सरकार ने मामले से जुड़ी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने की बात कही। अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में नई जानकारी सामने आई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि गला घुटने के कारण पीड़ित की मौत हुई थी।
विपिन जोशी
7505940378/9456593068
Recent Posts
गरुड़ मल्टी लेवल पार्किंग मामला खटाई में : विपिन जोशी
मार्च 11, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी
मार्च 4, 2025
कोई टिप्पणी नहीं
네 개의 NFL 라이브 스트림 만우절
मार्च 1, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

सफलता के टिप्स देंगे ग्यारह अनुभवी विद्वान शिक्षक
मार्च 1, 2025
कोई टिप्पणी नहीं

महिलाओं के लिए रोज़गार का माध्यम है नया बाजार
फ़रवरी 28, 2025
कोई टिप्पणी नहीं