01-08-2024
- रक्त बचाता है जीवन, बागेश्वर जनपद में रेडक्रॉस ने रक्त दान का बेहतरीन माडल प्रस्तुत किया है। रक्त दान की परंपरा को आगे बढ़ाते हुवे सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना व जिला अस्पताल बागेश्वर के तत्वाधान से लगे रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया, जिसमें बागेश्वर अस्पताल के कर्मियों द्वारा छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिव प्रकाश राय, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अवधेश तिवारी, गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ लता आर्य, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शेर राम टम्टा, समस्त महाविद्यालय कर्मचारी वर्ग मौजूद थे । छात्रसंघ गरुड़ से चिन्मय पाण्डे, दिक्षा तिवारी, स्वेता मिश्रा, पवन थायत, आशु नेगी, दीपांकर, विवेक भट्ट, हिमांशु, आदित्य सिंह, प्रदीप गोस्वामी, कोमल खोलिया, हीरा बिष्ट, भावना गाड़ियां, हेमा रावल आदि शामिल थे।
- रक्तदान शिविर से जरूरत मरीजों को राहत मिलेगी मानवता के कल्याण हेतु इस तरह के रचनात्मक कार्य सराहनीय हैं।
Vipin Joshi